Breaking News

मिशन शक्ति के तहत सरकार की योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया

औरैया। जिले में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिले की तीनों तहसीलों में महिलाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत गया, इस दौरान विभिन्न समूहों द्वारा अपने अपने स्टालो की प्रदर्शनी लगाई गई।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि नुमाइश मैदान औरैया में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में भाजपा नेत्री मंजू सिंह व‌ ब्लाक परिसर अजीतमल तहसील में भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री पूनम संखवार के आथित्य में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के स्वावलंबन हेतु चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

इन कार्यक्रमों में जनपद स्तरीय अधिकारियों व नामित महिला पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं बालिकाओं एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्रों को मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं, महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाएं, आशा, एएनएम तथा शिक्षिकाएं शामिल रही। इस‌ मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए जिसमें एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, पोषण मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग की स्टाल शामिल रहे। पुलिस विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए तथा महिला हेल्प डेस्क एंटी रोमियो आदि की जानकारी दी गई।

इस दौरान नुमाइश मैदान औरैया से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि पूरे जिले में जाकर लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करेगी। इस मौके पर तीनों तहसीलों में अलग-अलग अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह व सुरेन्द्र नाथ यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद वाजपेई, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, जीएमडीसी श्रीमती संध्या यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह, खंण्ड विकास अधिकारी अश्विनी सोनकर, महिला उपनिरीक्षक अनूप जादौन व पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सत्संग में आगरा की 16 महिलाओं की भी गई जान, करीब पांच हजार लोग गए थे प्रवचन सुनने

यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊस्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी में मंगलवार को साकार हरि के सत्संग ...