Breaking News

वर्किंग विमेंस अपनी स्किन की केयर करने के लिए इन सीक्रेट टिप्स का करें अनुसरण

चेहरे की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। चेहरा आपकी पूरी पर्सनैलिटी का आईना है, जिसे हर कोई देखना चाहता है।एलसीसी की संस्थापक और सह-अध्यक्ष वंदना लूथरा की ओर से कुछ ऐसे ही बेहतरीन टिप्स सुझाए गए हैं, इस आईने की देखभाल जरूरी है। आज-कल ज्यादातर महिलाएं वर्किंग हैं और उनका ज्यादातर वक्त बाहर बीतता है।

दिन के समय तो मेक-अप और फाउंडेशन के सहारे महिलाएं अपनी स्किन की केयर कर लेती हैं, लेकिन रात को जब घर में मेकअप और फाउंडेशन हटाती हैं तो उनकी स्किन की पोल खुल जाती हैं।

प्रदूषण और सूर्य की पराबैंगनी किरणों से हमारी त्वचा बेहद ही बुरी तरह से प्रभावित होती है। घर पर ऑफिस का काम करने के चलते लैपटॉप पर घंटों बिताने से भी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

इसके साथ ही घर पर सदस्यों की मौजूदगी में बार-बार खाने पकाने के चलते चूल्हे के पास भी जाना पड़ता, जिसका भी प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है। इन सारी समस्याओं को क्लीनजिंग से दूर किया जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

नहीं आती रात में ठीक से नींद तो करें ये तीन योगासन, सो जाएंगे बिस्तर पर लेटते ही

बहुत से लोग रात में ठीक से नींद न आने की समस्या से परेशान रहते ...