Breaking News

बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोह का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीकय चिकित्साकलय में विश्व फार्मासिस्टि दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ प्रमुख मुख्य‍ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लीक, अतिरिक्त् मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, डा.एस.के.शर्मा, डा.एस.के.मौर्या, डा. मिनहाज अहमद, डा. त्रिवेदी, डा. अमित गुप्ता, डा. विशाल, डा. आनन्द , जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं कर्मचारी परिषद के सदस्य वी.डी.दुबे, नवीन सिन्हा, सुशील कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।तदोपरांत प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्ली्क एवं मुख्य फार्मासिस्ट हेम्ब्रमम सिंह द्वारा के‍क कटिंग कर विश्व फार्मासिस्ट् दिवस विधिवत रूप से मनाया। तत्पश्चात अतिथिगण को स्मृिति चिह्न प्रदान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख मुख्य् चिकित्साि अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लीक एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने फार्मासिस्टों के कार्यों की सराहना की एवं विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य फार्मासिस्ट हेम्ब्रेम ने अपने दायित्वों का उल्लेख करते हुए ने सभी फार्मासिस्टों के अतुलनीय कार्य एवं कतर्व्यपरायणता की जानकारी दी।

कार्यक्रम का दौरान वरिष्ठ फार्मासिस्ट लोकपति शुक्ला् द्वारा farewell-song गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य फार्मासिस्ट सोमनाथ हेम्ब्रम, एंटोनी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, अमीत दूबे, डी.के.सिंह, बब्ब‍न, तपन मंडल, अरूण मौर्या, शिवेन्द्र। नवल, जितेन्द्रम, अनुराग जायसवाल, नितेश्वबर एवं बृजेश की सहभागिता रही। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, बी.एच.यू के फार्मेसिस्टों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशानिर्देशन में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लीक के अच्छे चिकित्सिय प्रबंधन व देखरेख में बरेका फर्मासिस्ट टीम द्वारा कोविड काल में सराहनीय कार्य किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए आज बरेका, केंद्रीय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट स्टाफ द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। कार्यक्रम का सुरूचीपूर्ण संचालन फार्मासिस्ट अनुराग जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य फार्मासिस्ट एन्टो‍नी सिंह द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...