Breaking News

बीबीएयू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती


लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की 105 वीं जयंती के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय  में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विवि परिसर में स्थापित पंडित दीनदयाल पार्क में आयोजित हुआ। जिसमें विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह समेत समस्त विवि परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलपति महोदय द्वारा पंडित दीनदयाल  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगणों ने माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में कुलपति ने पंडित जी के अंत्योदय के मंत्र को याद किया जिसमें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय की, उसके कल्याण की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि सही मायने में देश का विकास तभी हो सकता है जब पंडित जी के अंत्योदय के मंत्र को सार्थक कर इस दिशा में अथक प्रयास किये जाएं। इस अवसर पर पार्क में पीपल और बरगद के पौधे भी रोपित किये गए। कार्यक्रम में प्रो. मोदी, प्रो. आर.बी. राम, प्रो. सुनीता मिश्रा, प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. राजश्री, डॉ. रचना गंगवार, डॉ. नीतू, डॉ. के. शर्मिला, डॉ. आर. एस. वर्मा समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...