Breaking News

बिधूना के सीएचसी में मना विश्व रैबीज दिवस, गांव-गांव चलेगा जागरूकता अभियान, 35 क्षय रोगियों को वितरित की गयी पोषण किट

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में अंर्तराष्ट्रीय रैबीज दिवस मनाया गया। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण अभियान की जानकारी दी गयी। आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

इस मौके पर सीएचसी में बुधवार को आयोजित रैबीज गोष्ठी में चिकित्सा अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष विश्व रैबीज दिवस के आयोजन का थीम रैबीज वन हेल्थ जीरो डेथ निर्धारित की गयी है। बताया कि जिसके तहत पूरे ब्लाक में आशाओं व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिससे किसी की भी रैबीज से मृत्यु ना हो सके।

इस मौके पर डा. मनीष त्रिपाठी, डा. आरजी मिश्रा, डा. सतेन्द्र यादव, डा. अश्विनी यादव, डा. अजय गौर, डा. सकल्प दुवे, डा. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, नर्स मेंटर पदम सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, फार्मासिस्ट सचिन व विवेक गुप्ता, एलटी अंकिता त्रिपाठी, जितेन्द कुमार, राजकुमार, अनुपम अवस्थी, हेमबती, प्रियंका, विजयलक्ष्मी रविशंकर, गौरव तिवारी, विनोद यादव, योगेन्द्र चैहान, अनुपमा सेंगर व बन्टी भदौरिया के अलावा आशा बहने मौजूद रहीं।

35 क्षय रोगियो को वितरित की पोषण किट

वहीं गेल इंडिया लिमिटेड पाता की कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय युवा संस्थापन द्वारा बुधवार को सीएचसी बिधूना में 35 क्षय रोगियो को पोषण किट वितरण की गयी। पाोषण किट वितरण जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अशोक राय व अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा अधीक्षक की देखरेख में की गयी। इस मौके पर गेल के रिषभ अवस्थी व रिषी भदौरिया के अलावा रविभान, श्याम यादव, संजीव कुमार व नर्स मेंटर पदम सिंह, एसटीएस सौरभ यादव, एलटी आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...