Breaking News

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रूस पायरेड्यू का निधन, 1953 में भारत के खिलाफ पोर्टऑफ स्पेन में किया था डेब्यू

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रूस पाइराडो का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विंडीज के लिए 13 टेस्ट मैच खेलने वाले पाइराडो 14 अप्रैल, 1931 को ब्रिटिश गयाना में जन्मे थे।इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्ट इंडीज की ओर से दी गई है.

साल 1931 में जन्में ब्रूस ने अपने करियर में 1953 से 1957 के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले टेस्ट मैच से किया था. भारत के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली ही टेस्ट इनिंग में शतक जड़ा था.

ब्रूस वेस्ट इंडीज के थे.  1956 में जब उन्होंने अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा किया, उन्हें उस देश से प्यार हो गया.उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में अपना एकलौता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 13 में से सात टेस्ट घर पर जबकि बाकी टेस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरों पर खेले।

पाइराडो ने वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम टेस्ट 26 साल की उम्र में लीड्स में खेला। इस दौरे के बाद वो न्यजीलैंड ही कूच कर गए. उन्होंने साल 1962-63 में वहां के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेला भी. ब्रूस ने 1966-67 में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...