Breaking News

यामाहा ने आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट को किया लांच

पिछले कुछ दिनों में कई दोपहिया बीएस-6 वाहन लॉन्च हुए हैं, और अब इस सूची में यामाहा आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का भी नाम जुड़ गया है। यामाहा आर15 वी3 बीएस-6 अब देश भर के डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बता दें कि पिछले हफ्ते ही यामाहा ने आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का खुलासा किया था, जिसके बाद अब इस कार को कंपनी डीलरशिप में उपलब्ध करा रही है।यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बताय जा रहा है कि नए बीएस-6 वेरिएंट की कीमत बीएस-4 वेरिएंट से 4,400 रुपये अधिक होगी। आर15 वी3 बीएस-6 की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

जानकारों के अनुसार कंपनी ने बीएस-6 वेरिएंट की इंजन में बदलाव किया है लेकिन नए इंजन के पॉवर में कमी की गई है। दोनों बाइक में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

About News Room lko

Check Also

आरबीआई ने इंडियन बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर लगाया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियामक अनुपालन से जुड़ी कमियों के लिए इंडियन बैंक और ...