Breaking News

दीपावली के बोनस से खर्च करे इस तरह से पैसा होगा बड़ा फायदा

नौकरी पेशा लोगों को हर वर्ष दीपावली से पहले बोनस का इंतजार रहता है. दीपावली से पहले मिला यह पैसा छोटी से बड़ी खरीदारी करने के कार्य में आता है. अधिकतर लोग बोनस में मिली रकम को निवेश नहीं करते हैं. लेकिन यह ठीक नहीं है. वित्तीय विशेषज्ञों का बोलना है कि बोनस में मिली रकम का प्रयोग खरीदारी के साथ निवेश बढ़ाने पर करना चाहिए. यह समझना चाहिए कि यह गाढ़ी कमाई का पैसा है. बोनस के पैसे वर्ष भर की कड़ी मेहनत के बाद मिलते हैं. इसलिए हमेशा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए.

इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं 
नौकरीपेशा वर्ग के लिए इमरजेंसी ( इमरजेंसी ) फंड बनना बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आपने अभी तक इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो बोनस के पैसे का प्रयोग इस मद में कर सकते हैं. अगर इमरजेंसी फंड है तो इसमें  रकम डाल सकते हैं. इमरजेंसी फंड में रकम कम से कम छ: महीने की मौजूदा आमदनी के बराबर होनी चाहिए, जिससे आपको ईएमआई, रोजमर्रा की महत्वपूर्ण चीजें, स्कूल फीस, बीमा प्रीमियम,  दूसरे निश्चित खर्च उठाने में मदद मिले.

वित्तीय पोर्टफोलियो को विस्तार दें 
बोनस की रकम का प्रयोग आप वित्तीय रूप से मजबूत बनने के लिए कर सकते हैं. आप इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स में लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर हर वर्ष 10-15 प्रतिशत तक रिटर्न पा सकते हैं. इसी तरह, डेट म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश पर 8-12 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है. आप बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना या सावधि जमा में निवेश कर सकते हैं. इस पैसे का प्रयोग अपने  परिवार के लिए एक स्वास्थ्य बीमा लेने में कर सकते हैं.

– 10 से 15% तक रिटर्न इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पर पा सकते हैं

– 20 से 30 फीसदी रकम खरीदारी पर खर्च करना बुद्धिमानी भरा फैसला

– 70 से 80 फीसदी बोनस की रकम का प्रयोग निवेश बढ़ाने में करना लंबी अवधि के लिए सही

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...