Breaking News

महात्मा मेमोरियल अकादमी में मेधावी सम्मानित और रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों की रही धूम

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई जिसे दिया, वर्षा, साक्षी ने प्रस्तुत किया। अगली कड़ी में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने……

वाराणसी। सुंदरपुर के बृज इन्क्लेव में महात्मा मेमोरियल एकेडमी का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें मेघावी छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया।

महात्मा मेमोरियल अकादमी में मेधावी सम्मानित और रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों की रही धूम

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल, अतिथि डॉ एस. गिरी, अध्यक्ष-बृज इन्क्लेव एसोसिएशन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक आत्मालाल प्रजापति ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई जिसे दिया, वर्षा, साक्षी ने प्रस्तुत किया। अगली कड़ी में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती लोक नृत्य के साथ कॉमेडी, नाटक व गायन से उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इसके बाद अतिथियों द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट, उपलब्धियों व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन एस. पी. सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर नीतू सिंह, वंदना राय, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अनन्त कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About reporter

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...