Breaking News

Yamuna Authority scam : 20 आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी

नोएडा। एंटी करप्शन कोर्ट ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) जमीन घोटाले में परियोजना प्रबंधक समेत 20 आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है। इन सभी पर फर्जी कंपनियां बनाकर जमीन अधिग्रहण के माध्यम से प्राधिकरण को 126 करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस पहले ही प्राधिकरण के पूर्व एसीईओ सतीश कुमार और पूर्व ओएसडी के साले अजित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एंटी करप्शन कोर्ट के एडीजीसी सिराजुद्दीन अलवी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस घोटाले में शामिल यमुना प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक अतुल कुमार समेत बीस लोगों के कुर्की वारंट जारी किये जा चुके हैं। जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली, लखनऊ, आगरा तथा इटावा में आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें कुर्की से पहले अंतिम चेतावनी दी गई है। अगर आरोपी इसके बाद भी न्यायालय में पेश नहीं होते हैं तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी।

एंटी करप्शन कोर्ट द्वारा जिन 20 आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया उनमें अतुल कुमार प्रबंधक परियोजना यमुना प्राधिकरण, मदनपाल सिंह निवासी बुलंदशहर, निर्दोष निवासी गाजियाबाद, स्वातिदीप शर्मा निवासी लखनऊ, स्वदेश गुप्ता, प्रमोद कुमार यादव निवासी ग्रेटर नोएडा, सोनाली निवासी लखनऊ, निधि चतुर्वेदी निवीसी डीडीए साइट न्यू राजेंद्र नगर दिल्ली, नंदकिशोर, दीपांकर चतुर्वेदी निवीसी डीडीए साइट न्यू राजेन्द्र नगर दिल्ली, मान सिंह यादव निवासी सी 50 आवास विकास कॉलोनी इटावा, मीना यादव निवासी सी 50 आवास विकास कालोनी इटावा, परमेन्द्र सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद, दलजीत शर्मा, धीरेन्द्र निवासी अर्जुन नगर कालोनी आगरा, चमन सिंह, सुरेश चन्द, विवेक कुमार जैन, नरोतम जैन और रश्मि जैन के नाम शामिल हैं।

क्या था मामला

ज्ञात हो कि यमुना प्राधिकरण में तैनात इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने थाना कासना में 3 जून 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रेपर्ट में प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले मथुरा के सात गांवों में 97 हेक्टेयर भूमि को कई फर्जी कंपनियां बनाकर खरीदा जाना दिखाया गया था। मास्टर प्लान में यह क्षेत्र नहीं होने के बावजूद इस जमीन का यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया। जुलाई 2018 में सीबीआई के पास मामला जांच के लिए भेजा गया था। तब सीबीआई ने इसकी जांच करने से इनकार कर दिया था। अगस्त में पुनः जिला पुलिस ने सीबीआई जांच की सिफारिश शासन से की थी, लेकिन यह रिपोर्ट अभी तक शासन में लंबित पड़ी है।

भूमि अधिग्रहण के इस खेल में यमुना प्राधिकरण को 126 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जिसमें यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आईएएस) पीसी गुप्ता, तहसीलदार सुरेश चंद शर्मा, संजीव कुमार, जितेंद्र चौहान, विवेक कुमार जैन, सुरेंद्र सिंह, मदन पाल, अजीत कुमार, योगेश कुमार, वीरेंद्र चौहान, निर्दोष चौधरी, गौरव कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, स्वाति दीप शर्मा, सुदेश गुप्ता, सोनाली, प्रमोद कुमार यादव, निधि चतुर्वेदी, सहित 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जांच में छह कंपनियों और कई लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने दावा किया कि केस में 36 से अधिक आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इसमें कुछ बिल्डर और सफेदपोश नेता भी थे।

प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता पर आरोप कि उन्होंने अफसरों, परिचितों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर 19 शेल कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के माध्यम से मथुरा जिले के सात गांवों में 97 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई। इसके बाद जमीन प्राधिकरण को बेची गई थी। घोटाले से मिली रकम में से कुछ हिस्से में से इन्हीं कंपनियों के नाम पर मथुरा और उसके आसपास के इलाकों में करीब 57 एकड़ जमीन खरीदी गई थी। इनके कुछ बैनामे अब न्यायालय के आदेश से निरस्त हो चुके हैं, जबकि अन्य को निरस्त कराने की कार्रवाई चल रही है।

About Samar Saleel

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...