Breaking News

6.6 की तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटको से कांपा इंडोनेशिया, सरकार ने दी ये चेतावनी

इंडोनेशिया से भूकंप ( Indonesia Earthquake ) के जोरदार झटकों की समाचार आ रही है. देश के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि वैसे सुनामी के विषय में कोई चेतावनी ( Tsunami alert ) नहीं जारी की गई है.

समुद्र तल के नीचे 95 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप रविवार रात 11.58 बजे आया. इसका केन्द्र ( Epicentre ) बोलांग मोंगोंडो सेलातन जिले के दक्षिण-पश्चिम में 64 किलोमीटर व समुद्र तल के नीचे 95 किलोमीटर की गहराई पर था. वैसे तो अब तक इन झटकों के कारण कोई नुकसान होने या किसी के घायल होने की कोई समाचार नहीं है. लेकिन, इतनी अधिक तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने लोगों का दिल दहला दिया है. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर शरण लेते नजर आए.

भूकंप के सबसे अधिक खतरे वाला देश है इंडोनेशिया

इसके पहले रविवार को इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र पापुआ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई. अमरीकी भूगर्भ वैज्ञानिक सर्वे ने इस बारे में जानकारी दी थी. बताते चलें कि दक्षिण पश्चिम एशिया के द्वीप समूहों में बसा इंडोनिशया संसार में भूकंप के सबसे अधिक खतरे वाला देश है.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...