महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन तो गई ह, लेकिन आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे लगता है कि इस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,पूर्व कांग्रेसी सांसद यशवतंराव गडाख ने NCP और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए ये कह दिया कि अगर मंत्रीपद और सरकारी बंगलों को लेकर इसी तरह की खींचातानी के हालात रहे तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगे।
उनके इस बयान का मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में तीनों दलों के नेता आपसी खींचातानी में व्यस्त हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों दलों के नेताओं में पद और बंगलों को लेकर घमासान मचा हुआ है. सभी ये चाह रहे हैं कि मलाईदार विभाग उनके हाथ आ जाएं।