Breaking News

Yeddyurappa ने जनता को ट्वीट कर जताया आभार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 12 मई को डाले गये मतदान के लिए Yeddyurappa ने ट्वीट कर जनता के सहयोग के लिए आभार जताया। बीजेपी प्रदेश प्रमुख और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के समर्थन से भारी जीत की ओर बढ़ रही है। येदियुरप्पा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद कर्नाटक। आज बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों का आभार।’ 15 मई को वोटों की गिनती होने के साथ ही फैसला आएगा। लेकिन इससे पहले एक्जिट पोल इस बार कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त बता रहा है।

Yeddyurappa, सिद्धारमैया ने जनता से एक और कार्यकाल देने की रखी मांग

सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट के माध्यम से जनता से एक और कार्यकाल देने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि वोटिंग संपन्न हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के प्यारे लोग, आपको अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद। मैं चुनाव कराने में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं। अंत में मैं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके सभी प्रयासों के लिए आभार जताता हूं।’

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी मतदाताओं को अदा किया धन्यवाद

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी ट्वीट के माध्यम से लिखते हुए जनता का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।’

कर्नाटक विधानसभा में 70 प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। चुनाव मैदान में 2600 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिनके भाग्य का फैसला 15 मई को सामने आयेगा।

रिपोर्ट—संदीप वर्मा

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...