Breaking News

भारतीय खेल प्राधिकरण बीएचयू वाराणसी में किया गया योग शिविर का आयोजन 

वाराणसी : जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ,आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ भावना दृवेदी के दिशा निर्देश में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा योग को जन जन तक पहुचाने का संकल्प है। आयुष विभाग का योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय व श्रेया सिंह आदि योग प्रशिक्षको के द्वारा सभी भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी खिलाड़ियों व अधिकारियों तथा साथ साथ एमपी थिएटर ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वाले तमाम खिलाड़ियों भाग लिया।

भारतीय खेल प्राधिकरण बीएचयू वाराणसी में किया गया योग शिविर का आयोजन 

इन सभी को अनुलोम, विलोम, कपालभारति, भ्रामरी, सुर्य नमस्कार, ताड़ आसन,  भुजंग आसान, सेतु बन्द आसन आदि प्राणायम व योग कराया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के  स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन योगा दिवस 21 जून काउंटडाउन के रूप में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संबोधन में कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी सभी खिलाड़ियों को  योग  करने के लिए प्रोत्साहित किये व साथ साथ यह बताएं कि करें योग,रहे निरोग ।

इस कार्यक्रम में बॉक्सिंग कोच श्री नरेंद्र बिष्ट, पूजा यादव, प्रमिला यादव  व  प्रवीण सिंह रेवी पाल, पल्लवी,पल,वर्षा, शिवानी, चंचल, ब्यूटी, अनुष्का, स्नेहा, मिलन, महिमा, आराधना, ऐश्वर्या, अलका, आरती, पिंकी, निवेदिता,पूजा, सचिन, अंकुश, अंशु आदि खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा श्री संजीव श्रीवास्तव एथलेटिक्स कोच ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिए।

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...