Breaking News

योगी सरकार ने बेसहारा गायों के लिये निकली यह अनोखी मुहिम, इन्हें पालने पर हर महीने मिलेंगे…

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़कों पर घूमने वाली गायों की संख्या में कमी लाने के लिए अनोखी मुहिम प्रारम्भ की है सरकार की इस मुहिम से गायों के खुले घूमने से फसलों को होने वाले नुकसान में कमी आएगी साथ ही लोगों को आमदनी भी होगी ने सड़कों  गांवों में खुली घूमने वाली गायों को संरक्षण देने के लिए पिछले दिनों बेसहारा गोवंश भागीदारी योजना प्रारम्भ की है

109 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें किसानों की शिकायत रहती है कि खुले घूमने वाले पशु उनकी फसल चौपट कर देते हैं पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आई कि लोगों ने आवारा घूमने वाले पशुओं को गांव के स्कूलों में बंद कर दिया लेकिन अब इसके निवारण के लिए नयी योजना लेकर आई है प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूर की गई ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश भागीदारी योजना’ के लिए सरकार की तरफ से पहले चरण के लिए 109 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है

हर महीने खाते में जमा आएंगे 900 रुपये
इस योजना के तहत पहले चरण में सरकार, सरकारी गोशालाओं की एक लाख गायों को उन किसानों या ऐसे लोगों को सौंपेगी, जो इनकी देखभाल करने के इच्छुक हैं इन गायों की देखभाल करने वाले को प्रतिदिन 30 रुपये दिए जाएंगे यानी प्रदेश सरकार हर महीने उसके बैंक खाते में 900 रुपये जमा करेगी आरंभ में तीन महीने का पैसा एकसाथ दिया जाएगा इसके बाद हर महीने 900 रुपये महीना खाते में जमा किए जाएंगे

पशु कल्याण के लिए 600 करोड़ रुपये की योजना
सरकार के अनुसार 2012 की गणना के मुताबिक, यूपी में 205.66 लाख पशु हैं, जिनमें से 10-12 लाख आवारा पशु हैं प्रदेश में 523 रजिस्टर्ड गोशालाएं हैं  कई गोशालाएं बनाई जा रही हैं 2019-20 के बजट में प्रदेश सरकार ने पशु कल्याण के लिए 600 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है इसमें गांवों में पशु आश्रयस्थलों को तैयार करने  रखरखाव के लिए 250 करोड़ रुपये, जबकि शहरों में इसी कार्य के लिए 200 करोड़ रुपये शामिल हैं

1500 लोगों ने गौ माता गोद लेने की ख़्वाहिश जताई
सरकार की इस योजना में शामिल होने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है लखनऊ के मुख्य पशुचिकित्सा ऑफिसर तेज सिंह यादव ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश भागीदारी योजना’ के तहत उनके पास 1500 आवेदन आए हैं इनमें ज्यादातर किसान  भूमिहीन लोग हैं लखनऊ में अब तक 24,940 आवारा गौवंश पकड़े गए हैं  इनमें से 9,079 के कानों पर टैग लगा दिए गए हैं टैग लगे जानवर गोद लिए जाने के लिए तैयार हैं

बीमार होने की हालात में
किसी गौ माता या बछड़े को गोद लेने के बाद अगर वह बीमार हो जाता है तो इसकी जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को देनी होगी जिले का पशु पालन विभाग उस पशु की मुफ्त में चिकित्सा मुहैया करवाएगा पशु की मृत्यु होने की हालात में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा  अगर पशु की मृत्यु के पीछे पशु पालक की लापरवाही सामने आई तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...