लखनऊ- राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र मे एक बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंद दिया । युवक सड़क पार कर रहा था तभी जेसीबी ले जा रहे एक ट्रेलर उसे रौंद डाला। हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कस्बे स्थित बेहटा मार्केट के सामने हुई इस दर्दनाक हादसे में डांडासिकन्दर पुर निवासी रामकरन (22) सड़क पार करने के लिए जैसे ही डिवाडर पर चढ़ा लडखड़ा कर सड़क पर गिर गया। इसी बीच रायबरेली की ओर से जेसीबी लाद कर आ रही तेज तेज़ रफ्तार ट्रेलर नीचे सिर आ जाने से फट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना कर भागी ट्रक का पता नहीं लगा पाई। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की शिना त डांडा सकन्दरपुर निवासी 22 वर्षीय रामकरन कश्यप के रूप मे हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags young man died in road accident
Check Also
अयोध्या नगर निगम में महापौर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने गुरूवार को नगर ...