Breaking News

नदी में डूबा युवक, तलाश में उतरे गोताखोर

लम्भुआ/सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमखुरी गांव के समीप गोमती नदी में एक युवक डूब गया। युवक नदी में नहाने गया था। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोताखोर नदी में युवक को तलाशने उतरे। पर, खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका है।

गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर राम शिरोमणि का 18 वर्षीय बेटा हरिओम सुबह नहाने के लिए गया था। घर से करीब 500 मीटर दूर घाट पर वह नहा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया। हरिओम के डूबने की सूचना के बाद खासी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय भी दलबल के साथ पहुँचे। घण्टों तलाशी के बावजूद हरिओम का कुछ पता नहीं चल सका है। खबर भेजे जाने तक गोमती नदी में हरिओम की तलाश की जा रही थी।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

ताइक्वाण्डो में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने राज्य ...