Breaking News

युवा कवि होंगे ग्रीन बुक अवार्ड 2020 से सम्मानित

राजस्थान। देश के लिए गौरव का विषय हैं हाल ही चर्चा में युवा कवि,साहित्यकार जो कई राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित हो चुके,राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव डाबली से जालाराम चौधरी का चयन सयुंक्त राज्य अमेरिका की कमेटी ने किया हैं। विषय फिल्मो में हिंदी 20-20 था। चौधरी ने करीब 28 फिल्मो के ऊपर काम किया। जिनका उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदी माँ हैं सम्पूर्ण जगत् हैं और हम उनके देश के रूप में संताने(पुत्र)। चौधरी ने कहा कि हिंदी के अलावा ऐसी कोई भाषा नही हैं जिनको माँ कहकर पुकारी जाएं। चौधरी का कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरुस्कृत स्थल कार्यक्रम में इन पुरुस्कृत 38 पेज में से कुछ महत्वपूर्ण अंश पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ करें। चौधरी को हिंदी दिवस  14 सितम्बर को हिंदी फिल्मो की प्रसिद्ध पुस्तकें,शॉल एवं अवार्ड के साथ 21,000 रूपये की राशि से सम्मानित किया जायेगा। इनसे पूर्व भी चौधरी वर्ल्ड फिल्म अवार्ड नेशनल अवार्ड,राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ काव्य सम्मान के साथ कई पुरुस्कारों से सम्मानित हुए। लेख प्रतियोगिता में नेशनल टॉपर एवं वर्ल्ड टॉपर रहें। चौधरी की अनेक रचनाओ का विभिन्न भाषाओ में अनुवाद हुआ एवं आकाशवाणी से प्रसारण भी हो चुका हैं। चौधरी मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय के छात्र हैं। चौधरी ने अपनी सफलता का पिता के साथ गुरुजनों को दिया हैं।

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...