Breaking News

अजय देवगन ने  देश के गुमनाम योद्धाओं की कहानियों पर फ्रेंचाइजी बनाया है मन

हॉलीवुड सीरीज एंवेजर्स पूरी संसार में पसंद की जाती है. सुपरहीरोज रूपी योद्धाओं की कहानी युवाओं को खूब रास आती है. इस तर्ज पर भारतीय सिनेमा में बनी बाहुबली से लेकर सई रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों को भी दर्शकों की सकारात्मक रिएक्शन मिली. जिसे देखते हुए अब अजय देवगन ने  देश के गुमनाम योद्धाओं की कहानियों पर एक फ्रेंचाइजी बनाने का मन बनाया है.

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म तानाजी:द अनसंग हीरोज को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म एक्टर, भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस एक्शन फिल्म के अतिरिक्त अब सिंघम स्टार देश के गुमनाम नायकों की कहानियों पर एक फ्रेंचाइजी के बारे में विचार कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, ‘अजय की टीम ने पहले ही कुछ कहानियों का चुनाव कर लिया है जिसे वह फिल्माना चाहते हैं. देश के इन नायकों पर फ्रेंचाइजी बनाने का विचार अजय के मन में उस वक्त आया जब वह तानाजी मालुसरे (छत्रपति शिवाजी की सेना के सेनापति) को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रहे थें.

बीते जमाने की कहानी होने के बावजूद अजय को लगता है कि तानाजी को युवाओं से प्यार मिलेगा. सूत्र के अनुसार, अगर एवेंजर्स युवाओं को आकर्षित कर सकती है तो हमारे नायक  गुमनाम योद्धा भी उनसे जुड़ाव ढूंढ निकालेंगे. आपको कहानी को भव्य ढंग से दिखाने की जरुरत है. जहां अजय, काजोल  सैफ अली खान तानाजी का भाग हैं वहीं ऐसी चर्चा है कि बड़े कलाकारों को इस फ्रेंचाइजी में मुख्य भूमिका में एक्टिंग के लिए सम्पर्क किया जाएगा. इस फ्रेंचाइजी को अजय के बैनर तले प्रोड्यूस किया जायेगा. फिल्म में कौन सा भूमिका किस एक्टर पर अच्छा लगेगा इसी आधार पर कलाकारों को कॉस्ट किया जायेगा.

अगर वित्तीय पक्ष की बात करें तो एतिहासिक फिल्म को बनाने का बजट बहुत ज्यादा अधिक होता है क्योंकि ऐसी फ्रेंचाइजी को अत्याधुनिक दृश्यों की जरूरत होती है.  वहीं अजय की कंपनी में एक वीएफएक्स डिवीजन भी है जो कि इस तरह की फिल्मों के लिए एक सकारात्मक पक्ष है. फ्रेंचाइजी की खबरों को कन्फर्म करते हुए अजय देवगन ने कहा, ‘तानाजी के लिए अधिक जानकारी जुटाने के दौरान मैं दूसरे नायकों की तरफ भी आकर्षित हुआ जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम सहयोग अदा किया. यह सभी बहादुरी की कहानी हैं  मैं इनमें से कुछ को सिल्वर स्क्रीन पर लाना चाहता हूं.

About Samar Saleel

Check Also

मशहूर संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के “शंकर” को नमन

@शाश्वत तिवारी आज शंकर सिंह रघुवंशी (Shankar Singh Raghuvanshi) की पुण्यतिथि। है। साल 1987 की ...