Breaking News

उत्तराखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन में गढ़वाल मंडल ने शॉर्टलिस्ट किये मात्र 85 खिलाडी

उत्तराखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन को गढ़वाल मंडल के ट्रायल में 280 खिलाड़ियों में से 85 को दूसरे दौर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से अंडर-16 टीम चयन के लिए गढ़वाल मंडल के ट्रायल हुए। क्रिकेट एसोएशन ऑफ उत्तराखंड यह ट्रायल करा रही है। ट्रायल समंवयक धीरज खरे ने बताया कि पहले दिन 280 खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए पहुंचे। इनका चयनकर्ता अरुण सिंह व अशोक पाल ने नेट पर गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का ट्रायल लिया।

बताया कि ट्रायल के आधार पर 85 खिलाडिय़ों को अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस दौरान संजय गुसाईं, निसार रस्तोगी, गणेश, शुभम व पंकज मौजूद रहे।

अभ्यास मैच में बहाया पसीना

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में पसीना बहाया। कैंप में खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर अभ्यास मैच कराया गया। इसमें सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

About News Room lko

Check Also

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी

लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल ...