कई लोगों को जीवन में चाहकर भी कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती. इसके पीछे के कारण कुछ भी हो, लेकिन अगर आपको इससे निजात पाने का सही तरीका पता हो तो कर्ज भी उतर जाएगा और घर के भंडार भी भरे रहेंगे. आइए राशियों के अनुसार जानते हैं कर्ज से निपटने के भाद्रपद में कुछ सरल उपाय.
मेष
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस राशि के लोग हरे रंग के गणेश जी की पूजा करें. नित्य प्रातः उनको दूर्वा अर्पित करें.
वृष
वृष राशि के लोग मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें और शुक्रवार के दिन लोगों को मिसरी बांटें.
मिथुन
मिथुन राशि के लोग मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें और मंगलवार को हनुमान जी के चरण धुलाएं.
कर्क
कर्क राशि के लोगों को अधिक से अधिक सात्विक रहने की जरूरत है. इस राशि के लोग बृहस्पतिवार को केले का दान करें.
सिंह
सिंह राशि के लोग शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक और जलाएं एक लोहे का छल्ला धारण करें.
कन्या
कन्या राशि से संबंध रखने वाले शिव जी को तिल मिलाकर जल अर्पित करें. ये लोग शनिवार को मीठी चीज़ का दान करें.
तुला
तुला राशि वाले बृहस्पतिवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. कोशिश करें कि इस दिन पीले वस्त्र जरूर धारण करें.
वृश्चिक
मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें और बुधवार को पशु को चारा खिलाएं
धनु
नित्य प्रातः भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही शुक्रवार को कन्याओं में सफेद मिठाई बांटें.
मकर
नित्य प्रातः गणेश जी की आरती करें. बुधवार को गणेश जी को हरी इलायची अर्पित करें.
कुम्भ
सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें. सफेद रंग के रुमाल में थोड़े से अक्षत, अपने पूजा स्थान पर रखें.
मीन
नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.