Breaking News

खय्याम के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, आज मुंबई में दी जाएगी अंतिम विदाई

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात उनका निधन हो गया। सीने के संक्रमण और निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार यानी कि 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

खय्याम के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब। आपका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।’

आयुष्मान खुराना ने लिखा, खय्याम साहब की आत्मा का शांति मिले।

बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने खय्याम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘लेजेंड खय्याम साहब का शाम 9 बजकर 28 मिनट पर निधन हो गया। म्यूजिक और फिल्मी दुनिया के लिए ये एक बड़ा नुकसान। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।’

सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘आपका लेजेंडरी म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा। आपकी आत्मा को शांति मिले ख्य्याम साहब।’

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, ‘ऐसा महसूस हुआ कि म्यूजिक का एक बड़ा नुकसान हुआ है। जब भी हम मिले आपके म्यूजिक और आपके कोमल बर्ताव के लिए शुक्रिया। काश मैं आपसे और ज्यादा मिल पाता। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिलकर आपका शुक्रिया कर पाया हूं।’

लेखक जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया और लिखा, ‘महान संगीतकार खय्याम साहब गुजर गए। उन्होंने कई एवरग्रीन क्रिएशन्स दी हैं, लेकिन एक जो उन्हें अमर बना देती है वो है, “वो सुबह कभी तो आएगी।’

लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महान संगीतकार और बहुत नेकदिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ है जो मैं बयां नहीं कर सकती। खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।’

सैक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने अपने ट्वीट में खय्याम साहब की एक नज्म शेयर करते हुए लिखा, ‘अलविदा खय्याम साहब। आपके संगीत ने बाकी सबसे शानदार संगीत की तरह हमारी मदद की है, उस कायनात को समझाने में जिसे बयां नहीं किया जा सकता। शुक्रिया’

तमाम बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पुष्पा 2 इवेंट में रश्मिका मंदाना ने किया ‘सामी सामी’ पर डांस, अल्लू का रिएक्शन हुआ वायरल

पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। इन दिनों अल्लू ...