Breaking News

घर पर बनाएं ऐलोवेरा का नेचुरल साबुन,मिलेगी निखरी त्वचा…

ज्यादातर लोग नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं. यही साबुन वो अपने चेहरे पर भी लगा लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनकी इस आदत से हर रोज उनकी त्वचा खराब हो रही है. ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए तो साबुन और भी नुकसानदायक हो सकता है. यह स्किन से नेचुरल ऑयल और सीबम को निकाल देता है. इसकी वजह से त्वचा रुखी और शुष्क हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे घर बैठे ही नेचुरल साबुन बनाने का उपाय. आपने तो सुना ही होगा कि ऐलोवेरा हमारे स्किन के लिए कितना फायदेमंद है. यह हमारे चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बनाता है. ऐसे में 1 किलो ग्राम ऐलोवेरा सोप बनाने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत पड़ सकती है-

सामग्री-

– ऐलोवेरा पल्प 110 ग्राम
– कास्टिक सोडा 110 ग्राम
– जैतून का तेल 750 मिली
– पानी 250 मिली
– लैवेंडर या गुलाब तेल

ऐलोवेरा सोप बनाने की विधि-
– पानी को उबाल लें
– गर्म पानी को एक प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दें
– इस प्लास्टिक के कंटेनर में कास्टिक सोडा मिलाएं
– इस मिश्रण को अब अच्छे से मिक्स कर लें और करीब- एक घंटे तक ठंडा होने के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब तक यह मिश्रण ठंडा होता है, आप एक चाकू की सहायता से ऐलोवेरा को काटकर उसके अंदर से ऐलोवेरा पल्प निकाल लें
– ऐलोवेरा पल्प को अच्छी तरह से मैश कर लें
– अब माइक्रोवेव में ऑलिव ऑयल को गर्म कर लें
– जब मिश्रण ठंडा होने लगे, तब इसमें धीरे-धीरे ऑलिव ऑयल डालें
– जब तक मिश्रण ठंडा ना हो, इसे एक ही दिशा में हिलाते रहे
– इस मिश्रण में अब ऐलोवेरा मिलाकर इसे अच्छी तरह हिलाएं
– जब मिश्रण सेट हो जाए तब इसमें अपनी इच्छा के अनुसार आवश्‍यक तेल जैसे कि गुलाब, लैवेंडर आदि मिलाएं
-आखिर में जब यह मिश्रण एक जैसा हो जाए तब इसे किसी गहरे या बड़े सांचे में डाल दें
– अगले दिन जब यह मिश्रण ठोस हो जाए, इसे चाकू से टुकड़ों में काट लें
-ऐलोवेरा सोप अब तैयार है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले 15 या 30 दिन का समय दें.

About Samar Saleel

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...