Breaking News

China में अधिकारी को 17 करोड़ युआन घूस के लिए मिली उम्रकैद

China में एक अधिकारी को 17 करोड़ युआन घूस लेने के मामले उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। दरअसल कम्युनिस्ट पार्टी में कभी पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे नेता रिश्वत लेने के मामले में फंस गये हैं। जिसमें उन्हें उम्रकैद की सजा हुई है। सुन झेंगकाई पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य और दक्षिण-पश्चिमी मेगा सिटी चोंगक्विन के पार्टी प्रमुख रहे हैं। वह 17 करोड़ युआन (2.67 करोड़ डॉलर) की रिश्वत लेने के मामले में फंस गये। जिससे सुन की अवैध कमाई को जब्त कर लिया जाएगा। राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने पहले कार्यकाल से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। जिसमें उन्होंने सुन दोषी पाये गये।

China, पूर्व में भी अधिकारियों को सुनाई जा चुकी है उम्रकैद

चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के एक करीबी सहयोगी भी वर्ष 2016 में घूस लेने, अवैध तरीके से देश की गोपनीय जानकारी हासिल करने और पद का दुरूपयोग करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस तरह वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में सजा सुनाए गए पूर्व के शासन के वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हो गये।

भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से लिंग का हुआ था पतन

तियानजिन की फर्स्ट इंटरमिडिएट पीपुल्स कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि लिंग जिहुआ (59) दोषी ठहराए गए और उन्होंने अपील नहीं करने का निर्णय किया। शी ने सत्ता में आने के 1 साल बाद भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की शुरुआत होने पर 2014 में लिंग का पतन शुरू हुआ था। हू के 10 साल के शासन के दौरान बहुत रसूखदार माने जाने वाले लिंग नेशनल कमेटी ऑफ चाइनीज पीपुल्स पोलिटिकल कंसल्टिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) के उपाध्यक्ष और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट के प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...