Breaking News

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बोले, नहीं मिलेगी आजादी, पाकिस्तान जाना हो तो जाओ

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि भारत के टुकड़े करके कश्मीर को आजादी नहीं मिलेगी, जो पाकिस्तान के साथ आजादी मनाने चाहते हैं, वे पाकिस्तान चले जाएं, वे शेरे कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने लोगों से पूछा ऐसा करने से कौन रोकता है, लेकिन सभी लोग इतना समझ लें।हिन्दुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलेगी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि यहां के नेताओं के दुष्प्रचार के कारण जम्मू-कश्मीर आज बदहाल है। घाटी के नेताओं ने लोगों को हमेशा झूठे सपने दिखाकर अपने मंसूबे पूरे किए हैं।

उन्होंने सूबे के मौजूदा हालात के लिए जम्मू-कश्मीर के राजनैतिक दल और पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरा शाल वाला भी पूछता है कि साहब हम आजाद हो जाएंगे क्या? इस सवाल के जवाब में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि यहां के लोग देश के अन्य राज्यों के लोगों की तरह आजाद हैं। अगर आप पाकिस्तान के साथ जाने को आजादी मानते हो तो चले जाओ, कौन रोकता है, लेकिन हिंदुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलेगी। राज्यपाल मलिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यहां तो झंडा भी अलग है और संविधान भी अलग है। यहां तक कि मेरी गाड़ी पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ यहां का झंडा भी लगा हुआ है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...