Breaking News

जल्द इस नए फीचर के साथ अपडेट होगा WhatsApp, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में होगा यह बदलाव

WhatsApp जल्द ही एक एक नया फीचर पेश करने वाला है ये एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर है  इसका नाम है ‘Boomerang’ जो यूज़र इंस्टाग्राम का प्रयोगकर रहे हैं, उन्हें इस फीचर के बारे में खूब पता होगा वॉट्सऐप अब जल्द iOS पर इंस्टाग्राम का ये पॉपुलर फीचर लाने के पर कार्य कर रहा है WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप iOS के लिए लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बूमरैंग-स्टाइल फीचर को लाने के लिए कार्य कर रही है हालांकि ये फीचर एंड्रॉएड डिवाइस के वॉट्सऐप पर भी कार्य करेगा

वैसे इंस्टाग्राम पर उपलब्ध बूमरैंग फीचर, यूजर्स को एक GIF की तरह ही एक वीडियो को बैकवार्ड्स  फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा देता है वाबीटाइंफो ने आगे बताया कि WhatsApp पर भी अब ये फीचर सात सेकेंड के वीडियो को बैकवार्ड्स  फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा देगा   हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है यूज़र्स के लिए यह सुविधा कब से प्रारम्भ होगी

WhatsApp चलाने के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट!

WABetaInfo ने हाल ही में बताया था कि कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर कार्य कर रही है इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा

वॉट्सऐप (WhatsApp) को वेब(Web) पर प्रयोग करने के लिए हमें फोन में इंटरनेट (Internet) की ज़रुरत पड़ती है फोन में थोड़े से भी इंटरनेट स्लो रहने पर वॉट्सऐप वेब से डिस्कनेक्ट हो जाता है मगर अब बहुत जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है यानी कि अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी WhatsApp Web का प्रयोग किया जा सकता है

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...