Breaking News

जाने क्यों बनेंगे 6 उंगली वाले रोबोट्स

जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रीबर्ग एंड इंपीरियल कॉलेज ने हाल ही में प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में दिलचस्प खुलासा किया है रिपोर्ट में बोला गया है कि जिन लोगों के हाथों  पैरों में छह उंगलियां होती है, वे पांच उंगलियों वाले लोगों की अपेक्षा कार्य को ज्यादा बेहतर ढंग से अंजाम देते हैं यहीं नहीं छह उंगलियों वाले लोगों का दिमाग भी पांच उंगलियों वालों की तुलना में बेहतर कार्य करता है  बेहतर संतुलन बनाए रखता है

शोधकर्ताओं का बोलना है कि हाथ या पैर में अलावा उंगलियां होना कोई बीमारी नहीं होती, इसे विज्ञान की भाषा में पॉलिडेक्टिली कहते हैं आमतौर पर करीब 800 लोगों में से किसी एक के हाथ या पैर अथवा दोनों में छह उंगलियां होती हैं औसतन 500 में से एक शख्स सर्जरी से इसे निकलवा भी लेता है

6 उंगलियों वाले रोबोट्स का सुझाव 

क्योंकि छह उंगलियों वाले लोगों का दिमाग ज्यादा तेजी से कार्य करता है इसलिए शोधकर्ताओं का बोलना है कि भविष्य में बनाए जाने वाले रोबोट में भी छह उंगलियां होनी चाहिए, जिससे वह तेज गति से कार्य कर सके

तेजी से कार्य करते हैं 6 उंगलियों वाले लोग

यह रिसर्च नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित हुई थी इसमें बताया गया कि अधिकांश लोगों की छठवी उंगली अंगूठे  तर्जनी के बीच होती है इससे वे अपना कार्य पांच उंगलियों वालों की तुलना में ज्यादा सरलता से कर पाते हैं छह उंगलियों वाले लोग जूते के फीते बांधने से लेकर टाइपिंग करने, पुस्तक के पेज पलटने  मोबाइल या वीडियो गेम खेलने में ज्यादा गति से कार्य करते हैं हालांकि उन्हें हाथों में दस्ताने  पैरों में जूते पहनने में कठिनाई होती है

About manage

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...