Breaking News

ईरान का आरोप- अंतर्राष्ट्रीय समुद्री नियमों की अनदेखी करने पर की गई कार्रवाई…

ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने दावा किया है कि उन्होंने स्टेट आफ होर्मुज में ब्रिटेन के एक टैंकर को पकड़ लिया है. उन्होंने बोला कि यह कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय समुद्री नियमों के तहत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होर्मुजगन बंदरगाह  समुद्री संगठन के अनुरोध पर रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने स्टेना इम्पीरो नामक एक टैंकर को पकड़ा है.ईरान का आरोप है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्री नियमों की अनदेखी करने पर ही इस तरह की कार्रवाई की गई. इस दौरान गार्ड्स टैंकर को किनारे पर ले गए  कानूनी प्रक्रिया के तहत इसे जाँच के लिए संगठन को सौंप दिया गया. टैंकर ट्रैफिंग सर्विस मरीन ट्रैफिक ने दिखाया कि इस टैंकर में ब्रिटेन का झंडा लगा है.

वहीं ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी जानकारी ली जा रही है  स्थिति का आकलन किया जा रहा है. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब जिब्राल्टर में ब्रिटिश नौसेना ने हाल में एक ईरानी टैंकर को जब्त किया. ब्रिटिश नौसेना का दावा है कि टैंकर यूरोपीय यूनियन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर सीरिया की ओर गया था.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी ईरान ने खाड़ी में ब्रिटिश टैंकर को अपने कब्जे में लेने की प्रयास की थी. मगर रॉयल नेवी के हस्ताक्षेप के कारण ईरान को यहां से निकलना पड़ा.इससे पहले ब्रिटिश सेना ने ईरान एक टैंक को जब्त कर लिया था. इस पर ईरान ने बहुत ज्यादा विरोध भी किया था  बोला था वह इसका बदला लेंगे.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...