Breaking News

भीषण संकट से जूझ रहा ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ कहा जाने वाला प्रसिद्ध वर्षावन, फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रकट किया दुःख

 पूरी संसार में प्रसिद्ध अमेजन के घने वर्षा वन भीषण संकट से जूझ रहे हैं इस वक्‍त . अमेज़ॅन वर्षावन में एक-दो नहीं बल्कि हजारों स्थान आग भड़की हुई है जोकि लगभग एक दशक की सबसे बड़ी  तीव्रता से फैल रही आग बताई जा रही है इस आग में उत्तरी राज्यों के रोरिमा, एकर, रोंडोनिया  अमेजनस के साथ-साथ माटो ग्रोसो डो सुल बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं इसे अनदेखा कर रहे वैश्विक समुदाय का ध्‍यान अब इस ओर गया है अब #PrayforAmazonas के साथ सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चिंता जाहिर की जा रही है खुद फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बोला कि ‘हमारा घर जल रहा है अमेजन वर्षावन-हमारा फेफड़ा है जो पृथ्वी पर 20 प्रतिशत ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, उसमें आग लगी है यह एक अंतर्राष्ट्रीय संकट है’

अमेजन जंगल करीब 2 सप्ताह से आग से सुलग रहा है इसकी वजह से न जाने कितने जानवरों की भी मृत्यु हो चुकी है, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियां भी हैं दशा यह है कि आसपास के इलाके धुएं के कारण अंधेरे में डूब गए हैं पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है यह आग इतनी भीषण है कि अंतरिक्ष से भी तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है

ब्राज़ीलियाई अंतरिक्ष एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि ब्राजील के अमेज़ॅन वर्षावन में 2019 में रिकॉर्ड संख्या में आग लगी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (इनपे) का बोलना है कि उसका उपग्रह डेटा 2018 में इसी अवधि में 85% की वृद्धि दर्शाता है

बीबीसी की रिपोर्ट कहती है, आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि ब्राजील में साल के पहले आठ महीनों में 75,000 से अधिक जंगलों की आग लगी, जोकि 2013 के बाद से संख्‍या में सबसे अधिक है 2018 में यह संख्‍या 39,759 थी

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...