Breaking News

लोकसभा के नये स्पीकर होंगे कोटा के बीजेपी सांसद ओम बिड़ला,देखे तस्वीरे…

बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए राजस्‍थान में कोटा-बूंदी सीट से सांसद ओम बिड़ला के नाम का प्रस्‍ताव दिया है इस नोटिस का 10 अन्‍य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है इन 10 दलों में बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पार्टी, अन्‍नाडीएमके, नेशनल पीपुल्‍स पार्टी, मिजो नेशनल फ्रंट, लोजपा, जदयू  अपना दल का नाम शामिल हैइससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह जैसे बीजेपी के महान नेताओं ने ओम बिरला के नाम का प्रस्‍ताव दिया है इस तरह सत्‍ताधारी एनडीए की ओर से ओम बिरला लोकसभा अध्‍यक्ष के प्रत्याशी होंगे मंगलवार को सभी नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ लेने के बाद बुधवार को नए लोकसभा के अध्‍यक्ष का चयन होगावहीं कोटा में इस समाचार के फैलते ही ओम बिड़ला के घर के बाहर जश्न मनाया जा रहा है उनके समर्थक उन्हें शुभकामना संदेश पहुंचा रहे हैं

ओम बिड़ला के नाम के प्रस्‍ताव के विषय में उनकी पत्‍नी ने बोला है कि आज इस बारे में प्रातः काल मालूम हुआ  हम सीधे मंदिर दौड़े पूजा-अर्चना की, जश्न तो उसी समय प्रारम्भ हो गया क्‍योंकि मन में ख़ुशी थी, परिवार के लोग कोटा से आएंगे तो हम जश्न मनाएंगे इसके साथ ही बोला कि काम करने से तजुर्बा आता है, किन्तु वे बहुत ज्यादा जल्दी सीख लेते हैंबेटी ने रिएक्शन देते हुए बोला कि विपक्ष कम है, किन्तु उन्हें भी अपनी बात रखने का अधिकार है  पापा सबकी बात सुनते हैं बेटी ने बोला कि लोकसभा स्पीकर का पद बेहद जरूरी होता है उनमें काबिलियत है  वे आगे पहुंचेंगे

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...