17वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में उत्सव जैसा माहौल नजर आया. कई सांसद अपनी पारंपरिक वेशभूषा के कारण आकर्षण का केन्द्र रहे.पहली बार लोकसभा पहुंचीं फिल्मी हस्तियों पर भी नेताओं की नजरें टिकी रहीं. सदन के पहले दिन सत्तापक्ष के कई मेम्बर भगवामय दिखे. वहीं, बिहार से बीजेपी के दो मेम्बर गोपाल ठाकुर व अशोक कुमार यादव मैथिली पोशाक पहनकर आए.गोपालजी ठाकुर ने मिथिला की पहचान पीले रंग की धोती, कुर्ता व जैकेट पहन रखा था. उनके सिर पर मिथिला के सम्मान का प्रतीक पाग व गले में गमछा था. दोनों पर मिथिला पेंटिंग बनी थी. असम के ज्यादातर सदस्यों ने असमी गमछा ओढ़ रखा था. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने उत्तरीय डाल रखा था. इन पर पार्टी के मुखिया जगनमोहन रेड्डी की तस्वीर थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थानी पगड़ी पहने हुए थे. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर हमेशा की तरह भगवा में दिखीं.
Check Also
मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू
इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...