Breaking News

Rain and Storm : पीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

नई दिल्ली। देश भर में बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और मणिपुर में काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों की जान चली गई और कई घायल भी हुए हैं। मंगलवार को तेज हवाओं, बारिश व ओलों की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये

पीएम मोदी ने गुजरात मेंं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और मणिपुर के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी

इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने बारिश-तूफान व बिजली आदि से घायल हुए लोगों के लिए भी 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। राजस्थान में कल विभिन्न हिस्सों में बारिश और तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई थी। माैसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आज भी कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश व तेज हवाओं की आशंका जताई है।

About Samar Saleel

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...