Breaking News

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा इतने परसेंट बढ़ा, मार्केट कैप के लिहाज से बनी देश की पहली कंपनी

मार्केट कैप के लिहाज से देश की नंबर एक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 11.5 फिसदी बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही कंपनी की आमदनी 1.48 लाख करोड़ रुपये रही है। जानकारी के लिए बता दे जब शेयर मार्केट खुला तो रिलायंस के शेयर 9 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

हालांकि, शेयर बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 8.97 लाख करोड़ रुपये रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों पर एक नज़र- रिलायंस का जुलाई-सितंबर मुनाफा 10,104 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस दौरान कंपनी की आमदनी 1.48 लाख करोड़ रुपये रही है।

कंपनी के EBITDA में 4 फीसदी की ग्रोथ आई है. यह 22,315 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,152 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा मार्जिन्स में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। यह 13.60 फीसदी से बढ़कर 14.91 फीसदी हो गए है।

दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रो केमिकल कारोबार से होने वाली आय 2.5 फीसदी बढ़कर 38,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी तिमाही में कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एबिटडा 7,508 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,602 करोड़ रुपये पर हो गया है।

रिलायंस रिटेल के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल सहित सभी प्रमुख व्यवसायों में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई, साथ ही इस तिमाही में मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिलायंस रिटेल 8,000 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाती है। अपने स्वामित्व वाले इतने अधिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...