Breaking News

Voters के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बीनागंज। तहसील परिसर में Voters मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेक प्रकार से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है जिसमें जागरूकता टीम द्वारा रैली निकालकर गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया। जागरूकता टीम द्वारा उपस्थित आम नागरिकों से ईवीएम मशीन के द्वारा बोट डला कर वीवीपट मशीन द्वारा निकलने वाली पर्ची का अवलोकन कराया गया एवं विस्तार से वोट डालने की प्रक्रिया बता कर मतदाताओं को जागरूक किया ।

ये भी पढ़ें :- Murder के मामले में 16 साल दर्ज हुआ मुकदमा

अलग-अलग टीमों द्वारा Voters को

प्रतिदिन अलग-अलग टीमों द्वारा Voters मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहीं प्रदर्शनी तो कहीं गीत गायन कर आम नागरिकों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।तहसील परिसर अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग टीम द्वारा केम्प लगाया जाता है, इसी प्रकार चाचौड़ा थाना के समीप मतदाता जागरूकता टीम द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए केम्प लगाया गया। मतदाता जागरूकता अंतर्गत लगाए गए केम्प में अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता नायब तहसीलदार हरवीर सिंह रघुवंशी, संजय के साथ पटवारी दोजीराम, रघुवीर सिंह एवं शिव प्रताप सिंह राजपूत कॉलेज प्रोफेसर डी के गौतम ने केम्प में उपस्थित होकर आम नागरिकों को वोट डालने के लिए जागरूक किया एवं ईवीएम मशीन संबंधी जानकारी दी।

विष्णु शाक्यवार

 

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...