Breaking News

रूस ने युद्ध के बीच किया बड़ा दावा, मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने किया सरेंडर

यूक्रेन-रूस जंग को करीब 50 दिन होने को है.रूस की तरफ से यूक्रेन के शहरों पर बमबारी का सिलसिला लगातार जारी है. इधर, रूस की तरफ से यह बड़ा दावा किया गया है कि मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने सरेंडर किया है.

बूचा नरसंहार के बाद हुई आलोचना के बाद भी रूसी सैनिक सुधरते नहीं दिख रहे हैं. अब भी वे आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, रूस ने फिर बर्बरता दिखाई है

अधिकारियों ने बताया कि शेवचेनकोव गांव में एक तहखाने में छह नागरिकों के शव बंदूक की गोली के घाव के साथ मिले थे और माना जा जा रहा है कि इसके लिए रूसी सेना जिम्मेदार है.

वहीं, इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस समर्थक वरिष्ठ राजनेता विक्टर मेदवेदचुक को मॉस्को की सेना द्वारा बंद किए जा रहे पुरुष और महिला कैदियों की जगह अदला-बदली करने का प्रस्ताव दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि, “हमारे सुरक्षा बलों और सैन्य बलों के लिए इस तरह की संभावना पर विचार करना महत्वपूर्ण है.”

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...