क्या आप भी वजन घटाने, एनर्जी बढ़ाने व मसल्स बनाने के लिए डायटरी सप्लिमेंट्स लेते हैं? अगर ऐसा तो जरा सावधान हो जाएं. हाल ही में शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि वजन घटाने से लेकर मसल्स बनाने व ताकत लिए विटमिन्स की तुलना में डायटरी सप्लिमेंट्स लेने से युवाओं व बच्चों में मौत व विकलांगता का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे लोग ज्यादा बीमार रहते हैं व उन्हें अस्पतालों को खूब चक्कर काटने पड़ते हैं. जर्नल ऑफ ऐडलेसंट हेल्त में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, इस तरह के सप्लिमेंट्स युवा लोगों में कई गंभीर चिकित्सा परिणामों के लिए तीन गुना अधिक जिम्मेदार थी.शोधकर्ताओं ने कहा, ‘एफडीए (फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन) ने वजन घटाने, मांसपेशियों के निर्माण, खेल में अच्छे प्रदर्शन, सेक्शुअल फंक्शन व एनर्जी के लिए बेचे जाने वाले इन सप्लिमेंट्स को लेकर अनगिनत बार चेतावनी जारी की है. हम जानते हैं कि इन उत्पादों को व्यापक रूप से युवा लोगों को बेचा जाता है व वे बढ़-चढ़कर इनका प्रयोग भी करते हैं. तो आखिर इनका उनकी स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? यह उनकी स्वास्थ्य के लिए किस तरह नुकसानदायक है? हम इसी सवाल का जवाब देना चाहते हैं.‘
Check Also
मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा
सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...