Breaking News

करवा चौथ पर पति को करना है इंप्रेस तो पहनें ऐसे लाल रंग के आउटफिट

हर सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का दिन काफी अहम और खास होता है। इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं। यह व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है, इस साल ये तिथि 20 अक्तूबर दिन रविवार को पड़ रही है। ऐसे में करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जाएगा।

दमकती त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 चीजें, आप भी करें इस्तेमाल

करवा चौथ पर पति को करना है इंप्रेस तो पहनें ऐसे लाल रंग के आउटफिट

इस दिन सुहागिन महिलाएं खूब अच्छे से तैयार होती हैं और 16 श्रृंगार करती हैं। इसके लिए वो नए-नए कपड़े भी पहनती हैं। करवा चौथ के दिन लाल रंग के आउटफिट पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप करवा चौथ के दिन अपना खूबसरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो इन अभिनेत्रियों से टिप्स लेकर अपने लिए लाल रंग का सूट, साड़ी या लहंगा तैयार कराएं। यहां हम आपको अभिनेत्रियों के कुछ लेटेस्ट आउटफिट दिखाने जा रहे हैं।

कीर्ति सुरेश

किसी भी त्योहार के लिए लाल रंग की बनारसी साड़ी सबसे सही विकल्प है। अब जब बात आती है करवा चौथ की तब तो लाल रंग की ही साड़ी बेहतर रहेगी। गोल्डन बॉर्डर वाली कीर्ति सुरेश के जैसी साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। इसके साथ आप चाहें तो बालों में जूड़ा बनाकर गजरा भी लगा सकती हैं।

Please also watch this video

माधुरी दीक्षित

अगर सिल्क फैब्रिक का कुछ नहीं पहनना चाहती हैं तो ये साड़ी एक बेहतर विकल्प है। माधुरी दीक्षित के जैसी बॉर्डर वाली साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। इसके साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...