Breaking News

अपनी कार को चोरों से सुरक्षित रखने के लिये जरुर लगवाए यह डिवाइस

कार चोरी की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं आपके पास भी कार हैं तो ऐसी वारदातों से बचने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है कार चोरी हो जाने पर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए महत्वपूर्ण है कि आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपने कार को चोरों से सुरक्षित रख सकते हैं आइए जानते हैं कार चोरों से बचने के टिप्स

लगवाएं ये डिवाइस- अपने कार में स्टियरिंग लॉक, गियर लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, ज्यादा डोर लॉक जैसे डिवाइस लगवाएं ये डिवाइस सस्ते दामों में मिल जाते हैं इनकी अच्छाई यह भी है कि इन्हें सरलता से लॉक  अनलॉक किया जा सकता है  इंस्टॉल करना भी सरल है आमतौर पर देखा गया है कि जिन गाड़ियों में गियर या स्टियरिंग लॉक लगे होते हैं, उन्हें चोर हाथ नहीं लगाते, क्योंकि इन डिवाइस को खोलने या तोड़ने में वक्त लगता है, जिससे चोर पकड़े जा सकते हैं
GPS ट्रैकर लगाएं- अपनी कार में GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगवाएं इससे हर समय कार की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है GPS ट्रैकर ऐसी स्थान लगवाएं, जहां ये छुपा रहे, ताकि चोरी होने पर चोर इसे गाड़ी से निकाल न पाए
एंटी थेफ्ट डिवाइस- गाड़ी में एंटी थेफ्ट डिवाइस जैसे अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम लगवाएं
चाबी पर दें ध्यान- अगर कार खड़ी करके बाहर निकल रहे हैं, तो चाबी को इग्निशन में लगाकर कभी भी न छोड़ें कई बार लोग ऐसा कर जाते हैं, जो कार चोरी की बड़ी वजह बनता हैइसके अतिरिक्त घर में भी चाबी को ऐसी सुरक्षित स्थान रखें, जहां आपकी नजर हमेशा पड़ती हो
दरवाजे  खिड़कियां रखें लॉक- कार पार्किंग के समय सुनिश्चित करें कि उसके दरवाजे सुरक्षित रूप से लॉक हों  खिड़कियां/शीशे पूरी तरह बंद हों
सुरक्षित स्थान करें पार्क- कार को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अपनी गाड़ी को सेफ एरिया में पार्क करें कार कभी सुनसान स्थान पार्क न करें कार ऐसी स्थान पार्क करें जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हो या फिर उस स्थान चहल-पहल हो या चौकीदार की व्यवस्था हो

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...