Breaking News

अब कांग्रेस विधायक ने पार की हदें, बीच सड़क डिप्टी इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया

कांग्रेस विधायक नितेश राणे द्वारा अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका के डिप्टी इंजीनियर पर कीचड़ उड़ेलने का मामला सामने आया है। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। ये घटना मुंबई-गोवा हाईवे पर घटित हुई है। बताया जाता है कि यहां बारिश के कारण बड़े-बड़े खड्डे और कीचड़ जमा हो गया। इस कारण कणकवली बाजार में पानी भर गया। इससे नाराज कणकवली के विधायक नितेश राणे ने गुरुवार को नगरपालिक के डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शादेकर को एक सड़क के निरिक्षण के लिए बुलाया और वे जैसे ही वहां पहुंचे उनके समर्थकों ने उनपर कीचड़ से भरी बाल्टी उड़ेल दी। कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर से बदसलूकी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया, जिसमें वह इंजीनियर से बदसूलकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कीचड़ उड़ेलने के बाद डिप्टी इंजीनियर को पुल की रेलिंग से बांधने की भी कोशिश की गई। इस घटना के बाद विधायक नितेश राणे ने कहा कि हमने इसके माध्यम से इंजीनियर को बताया कि कैसे लोग बारिश के बाद परेशान होते हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा हाल ही में बैट से निगम कर्मी को पीटने पर भी काफी हंगामा हुआ था और आकाश को गिरफ्तार भी किया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...