अमरीका में शरण की मांगने के चलते भूख हड़ताल पर बैठे एक भारतीय के साथ आमानवीय व्यवहार हुआ है. प्रवासी का दावा है कि उसे हिरासत केन्द्र में पाइप के जरिए जबरन खाना खिलाया गया है. भारतीय एडवोकेट लिंडा कोर्चाडो के अनुसार उनके एक मुवक्किल ने बताया कि मेडिकल कर्मियों ने उन्हें जबरन पकड़कर खाना खिलाया था.
नाक में पाइप डाली गई
उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन बार नाक में पाइप डाली गई. इसके कारण नाक से खून बह रहा है व बहुत ज्यादा दर्द भी है. एडवोकेट ने बताया कि उन्हें संभावना है कि यह तब हुआ होगा,जब हिरासत केन्द्र में भूख हड़ताल पर बैठे उनके क्लाइंट को दो हफ्ते पहले आईवी ड्रिप के जरिए जबरन खाना खिलाने का कोशिश किया गया.
व्हीलचेयर पर लाया गया था
वकील के अनुसार देश में शरण मांग रहे हिंदुस्तानियों में इस शख्स को व्हीलचेयर पर लाया गया था. उसने बताया कि नाक में पाइप डालकर उन्हें जबरन खाना खिलाया गया. वहीं आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने इसपर कोई बयान देने से मना कर दिया है.