Breaking News

अमेरिका को मिटाने की धमकी देने वाला ये शख्स हुआ ढेर, अभी साफ नहीं हुआ की कहां और कैसे हुई मौत

ओसामा बिन लादेन के बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया। हमजा को अलकायदा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। हालांकि, अभी उसकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही ये भी साफ नहीं है कि हमजा की मौत कहां और कैसे हुई? अमेरिका को मिटाने की धमकी देकर वो निशाने पर आ गया था। अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा की मौत का दावा किया है।

अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अल-कायदा का प्रमुख चुने गए ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार दिया गया। न्यूज के मुताबिक तीन अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनकेपास हमजा बिन लादेन के मारे जाने की जानकारी है, लेकिन उन्होंने जगह और तारीख के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। इसी तरह दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पिछले दो सालों में वह अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में मारा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक ओवल ऑफिस में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2019में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से उसके सिर पर 10 लाख यूएस डॉलर का इनाम घोषित किए जाने से पहले ही वह मारा दिया गया था।

उसके सिर पर इनाम का ऐलान करते हुए स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से 15वां बेटा करीब 30 साल का है। इसको लेकर कहा गया था कि वह अल कायदा के नेता के रूप में उभर रहा है। वह लादेन की तीसरी बीवी से पैदा हुआ था।

About News Room lko

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...