Breaking News

इस फिल्म के 8 मिनट के सीन पर खर्च कर दिए 70 करोड़, टूटेंगे कई रिकार्ड

बाहुबली और बाहुबली 2 से फैंस का दिल जीतने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म साहो अभी से चर्चा में है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म के एक सीन पर 70 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ये एक्शन सीन 8 मिनट का है। ये सीन अबू धाबी में शूट किया गया है। मतलब साफ है कि जब ये सीन पर्दे पर आएगा तो दर्शक सीटियां बजाए बिना नहीं रह पाएंगे।

अबु धाबी में साहो के कुछ सीन्स शूट हुए हैं। इन एक्शन सीक्वेंस में कार, बाइक और हेलीकॉप्टर के द्वारा खतरनाक स्टंट सीन्स किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में शूट हुए इस एक्शन सीन में प्रभास 37 कारों और 5 ट्रकों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की कुल लागत 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि फिल्म दमदार होगी। फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रचने को तैयार यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर एक पुलिस अफसर का किरदार निभाएगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...