Breaking News

इस बड़े कदम के चलते महंगाई व कर के बोझ तले दब जाएगी पाक की जनता, पढ़े पूरी ख़बर

महंगाई  कर के बोझ से परेशान पाक की जनता की समस्याएं अब  अधिक बढ़ने वाली हैं पाक में अगस्त महीने से पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है पाक की तेल ऐंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (Ogra) ने मंगलवार को पाक सरकार से अगस्त माह से पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 10 परेशात वृद्धि का प्रस्ताव रखा है

वैश्विक मार्केट में कच्चे ऑयल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए पाक की नियामक संस्था ने यह सुझाव दिया है सरकार के राजस्व संग्रहण के लक्ष्य के मद्देनज़र वित्त मंत्रालय बुधवार को पेट्रोलियम उत्पादों के दामों की समीक्षा करेगा ओगरा ने प्रति लीटर पेट्रोल पर 5.15 रुपए, हाई स्पीड डीजल के लिए 5.65 रुपए  किरोसीन ऑयल के लिए 5.38 रुपए का इजाफा करने का प्रस्ताव रखा है यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो पेट्रोल के दामों 112.68 से बढ़कर 117.83 प्रति लीटर हो जाएंगे

इसी तरह, हाई स्पीड डीजल भी 126.82 रुपए प्रति लीटर के जगह पर 132.47 रुपए प्रति पत्र की दर से मिलेगा वहीं, किरोसीन ऑयल भी 5 रुपए की वृद्धि के बाद 103.84 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा पेट्रोलियम डिवीजन के सूत्रों के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि सरकार ऑयल के दामों में आंशिक बढ़ोत्तरी पर मंजूरी दे सकती है बढ़ोतरी का पूरा बोझ आवाम पर ना पड़े, इसके लिए सरकार GST की दर  पेट्रोलियम लेवी को कम करेगी

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...