Breaking News

ईरान की महिला वॉलीबॉल टीम ने अंडर-23 के ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

ईरान की महिला वॉलीबॉल टीम ने क्रोएशिया में आयोजित ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट की अंडर-23 कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया, लेकिन वॉलीबॉल खिलाड़ी जीत के बाद भी टीम के पुरुष कोच के साथ जश्न नहीं मना सकीं.

ईरानी कोच ने जीत के बाद हाथ में क्लिपबोर्ड लिया था, खिलाड़ियों ने इस क्लिपबोर्ड को छूकर ही जश्न मनाया  एक दूसरे को जीत की शुभकामना दी. ईरान में नियम है कि महिलाएं बिना रिश्तेवाली पुरुष को नहीं छू सकती हैं.

मैच के बाद सामने आए एक वीडियो में जीत के बाद टीम की सभी खिलाड़ी बारी-बारी से कोच के क्लिपबोर्ड पर हाथ टच करती दिख रही हैं. ईरान में स्त्रियों को स्टेडियम में जाकर पुरुष टीम के फुटबॉल मैच देखने पर भी प्रतिबंध है.

यह टूर्नामेंट का 15वां सीजन था. इसमें संसार के 15 से अधिक राष्ट्रों की टीमें शामिल हुईं. ईरान ने फाइनल में अमेरिका को 3-0 से हराकर ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

About News Room lko

Check Also

डेविस कप में एकल मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं नडाल, टूर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास

राफेल नडाल को अगर लगता है कि वह स्पेन में अपने विदाई टूर्नामेंट में टीम ...