Breaking News

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष डाॅ. प्रभात ने संभाला कार्यभार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष डाॅ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया और तत्काल ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर परीक्षाओं, परिणामों एवं न्यायालयों संबंधी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1985 बैच के तेजतर्रार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रभात कुमार के नाम का प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक के पास भेजा था, जिस पर 28 जून को मंजूरी मिल गयी थी। सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. अनिरूद्ध सिंह की विदाई हुई और आज को डाॅ. प्रभात कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। डाॅ. प्रभात कुमार मेरठ में मण्डलायुक्त व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन पद भी रहे और उन्होंने अरबों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश कर घोटालेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया था। फिलहाल भर्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की साख बचाने की जिम्मेदारी प्रदेश के तेज तर्रार सेवानिवृत्त अधिकारी डाॅ. प्रभात कुमार की होगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाये रखी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...