बेंगलुरु। कनार्टक विधानसभा में सोमवार की मध्यरात्रि तक चली बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बिना ही कार्यवाही स्थगित की गई। कल सदन में काफी हंगामा हुआ। वहीं आज मंगलवार को फिर विश्वास मत पर बहस होगी। विधानसभा स्पीकर के.आर रमेश कुमार ने मंगलवार शाम 6 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का टाइम तय किया है।
शाम 4 बजे तक चर्चा खत्म करने का आश्वासन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम मंगलवार को अपने कुछ सदस्यों के बोलने के बाद शाम 4 बजे तक चर्चा खत्म कर देंगे। इसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा।सोमवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राज्य विधानसभा में विश्वास मत को जानबूझकर विलंबित किया जा रहा है।
गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दिया था
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार इस महीने की शुरुआत में कई असंतुष्ट विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आ गई थी। कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायकों सहित सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दिया था।