अक्सर लोग बालों को शैंपू करने के बाद सोचते हैं कि उनका काम खतम हो गया। लेकिन ऐसा नहीं होता, क्योंकि आपके सिर को नियमित सफाई बेहद जरूरी होती है।
अगर आपके बाल तेलीय हैं तो आपको हर दूसरे दिन बाल धोने चाहिये। बालों को शैंपू से धोने के बाद सिर की त्वचा पर टिशू पेपर दबा कर देखें की बाल तेल लगा हैं या नहीं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बाल औयली किसम के हैं।
अगर आपकी बाल खोलने की आदत है तो ज़ाहिर सी बात है कि उसमें गंदगी घुसेगी। इसलिए कोशिश करें कि अपने बालों को बांध लिया करें या फिर ऊपर से स्कार्फ लगा कर रखें।इससे आपके बालों को रोज रोज धोने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
बालों में रूसी है तब आपको किसी अन्य किसम के ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ेगी। वैसे तो आपको बाल शैंपू करने से पहले हॉट ऑइल से मसाज करनी चाहिये, लेकिन रोज़ यह करना संभव नहीं होगा। सिर को साफ पानी से रोज धो लिया जाए, तब भी इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।