Breaking News

कुमारस्वामी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए,लोगो को गुस्से में कह दी इतनी बड़ी बात…

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी बुधवार को अपने ही प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर आपा खोते नजर आए रायचुर में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर भड़कते हुए उनकी मदद करने से मना कर दिया मुख्यमंत्री की नाराजगी का कारण बीते महीने हुए लोकसभा चुनाव 2019 थे कुमारस्वामी ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘वोट पीएम नरेंद्र मोदी को दिए थे, अब यहां क्या करने आए हैं ‘
कुछ स्‍थानीय चैनलों में चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपने गांव करेगुड्डा के पास ही प्रोग्राम में भाग लेने लिए जा रहे थे इसी दौरान उनके बस के चारों ओर से प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया  नारेबाजी करने लगे इसके बाद खिड़की से कुमारस्वामी ने प्रदर्शनकारियों से गुस्से में बात करनी प्रारम्भ की इसी दौरान उन्होंने बेहद गुस्से में कहा- ‘तुमने पीएम नरेंद्र मोदी को वोट दिया था ‘

मुझे तुम्हारा सम्मान क्यों करना चाहिए, तुमने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट दिया थाः कुमारस्वामी
कर्नाटक मुख्यमंत्री की ओर से कही गई बातों को लेकर स्‍थानीय चैनलों ने जो रिपोर्ट किया है, उसके अनुसार उन्होंने अपने प्रदेश के प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘मुझे तुम्हारा सम्मान क्यों करना चाहिए? क्या तुम लोग लाठीचार्ज कराना चाहते हो तुमने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट दिया था  मैं तुम्हारी मदद करू ‘

बीजेपी ने की कुमारस्वामी की निंदा
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के ऐसे बयान पर बीजेपी (BJP) ने तीखी रिएक्शन जाहिर की है भाजपा ने इसे प्रदेश की जनता का अपमान बताया है साथ ही कुमारस्वामी की निंदा करते हुए बोला है कि इससे उनकी सत्ता को लेकर बेकरारी जाहिर होती है

कर्नाटक भाजपा के महासचिव रविकुमार ने कहा, ‘आज हमारे मुख्यमंत्री ने बहुत ही गुस्से  आक्रामक अंदाज में रायचूर में बोला कि क्या मैं पुलिस बुलाकर तुम लोगों पर लाठीचार्ज करा दूं कुमारस्वामी ने आपा खो दिया है वे लोगों से कह रहे हैं कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट देने वालों की सहायता वो नहीं करेंगे ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री कहता है ‘

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने किसी आम आदमी की तरह अपना आपा खोया है यह प्रदेश की जनता की लिए अच्छा नहीं है अगर वे मुख्यमंत्री नहीं बने रहता चाहते हैं तो बेहतर होगा कि त्याग पत्र दे दें  अपने घर जाएं ‘

यही नहीं भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री किसी भी कार्य में सक्षम नहीं हैं वे किसी भी किरदार को नहीं निभा पा रहे हैं उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिएइन्होंने एक टीवी चैनल का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, इनका अहंकार देखिए अगर आप जनता की नहीं सुनेंगे तो आपको मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कौन कह रहा है कन्नड़ लोगों ने आपको वोट नहीं दिया था, ना ही आपको मुख्यमंत्री बनाया था क्या आप प्रदेश का एक भला करेंगे, त्याग पत्र दीलिए, आप किसी कार्य के लायक नहीं “

About News Room lko

Check Also

हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान

शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की ...