Breaking News

क्रिकेट विश्वकप 2019 : भारत-न्यूज़ीलैंड के मैच पर बारिश का ख़तरा

इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप टूर्नामेंट में कल यानी गुरुवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अहम मुकाबला होने वाला है। लेकिन यह हो पाएगा या नहीं इस पर बारिश के ख़तरे की वज़ह से संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक इंग्लैंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्थानीय वेबसाइट ‘नाटिंघमपोस्ट’ के हवाले से बताया है कि मौसम विभाग ने इस ‘सप्ताह के अधिकतर समय में बारिश होते रहने की चेतावनी जारी की है। बुधवार शाम तक तेज और गुरुवार दोपहर तक हल्की बारिश हो सकती है।’ इसीलिए भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जाने वाले मैच को लेकर संशय है।

वैसे एक अनुमान यह भी है कि अगर गुरुवार दोपहर तक बारिश कुछ देर के लिए रुक जाती है तो भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच कम ओवरों का मैच भी कराया जा सकता है। हालांकि यह सब स्वाभाविक रूप से तात्कालिक परिस्थितियों पर निर्भर होगा। कुछ दिन पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट विश्व का 16वां मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। बारिश इतनी तेज थी कि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर भी नहीं उतर सके। इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया था। विश्वकप में अब तक कुल मिलाकर तीन मैच बारिश की वज़ह से रद्द हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि किसी क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट में रद्द हुए मैचों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...