Breaking News

ग्रामीणों को मिल सकेगी बेहद सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें

• प्रदेश में देवी पाटन मंडल के इटियाथोक डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

गोण्डा। प्रदेश के ग्रामीणों को बेहद सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के उद्देष्य से योगी सरकार की पहल के अन्तर्गत तैयार की गयी डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक आज यहां इटियाथोक के खरगूपुर में शुरू हो गयी। प्रदेश की इस चौथी क्लीनिक के शुभारम्भ मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्धिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रश्मि वर्मा, डीडीआरआई केन्द्र सरकार के सेक्रेटरी राम कृष्ण तिवारी और डिजिटल डॉक्टर परियोजना को तैयार करने वाली ओब्डु ग्रुप के प्रमुख संजय कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और उत्तर प्रदेश

इस क्लीनिक के शुरू होने से ग्रामीणों को चिकित्सकों के द्वारा ऑनलाईन परामर्श के साथ सभी प्रकार के फीवर प्रोफाइल जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन, शुगर पीलिया आदि जरूरी टेस्ट के साथ आवश्कतानुसार अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर ही तीन से पांच मिनट में टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध होने के आधार पर दवाईयां भी उपलब्ध करायी जायेगी।

ग्रामीणों को मिल सकेगी बेहद सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें

योगी सरकार की पहल के अन्तर्गत शुरू हुयी इस चौथी डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक को धरातल पर लाने वाली ओब्डू ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्रामीणों तक बेहतर चिकित्सा व जरूरी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक स्थापित की जा रही है। जिसके क्रम में चौथे डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरूआत आज यहां की जा रही है।

वामा एप ने हासिल की एक और उपलब्धि, आध्यात्मिक सेवा प्रदाता वामा भारत सरकार समर्थित ONDC में हुआ शामिल

इसके उपरान्त राज्य में चालीस और क्लीनिक खुलने के लिये पूरी तरह तैयार है। संजय कुमार ने बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना में होने वाला निवेश 3350 करोड़ है। पूरा प्रोजेक्ट 10,000 करोड़ का है, जिसमें प्रथम चरण में 3350 करोड़ के एमओयू के साथ किया गया है। यह परियोजना ग्रामीण तथा सुदूर क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, जिससे झोला छाप डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मृत्यु दर को काम किया जा सकेगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक न केवल ग्राम पंचायत तक सीमित रहेगी बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी 20 से 50 बेड के अस्पताल बनाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा, डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश की ऐसी पहली योजना है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉकचेन जैसी तकनीकी का इस्तेमाल करके ग्रामीण तथा सुदूर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। क्लीनिक पर मरीजों की केयर करने के लिए अटेंडेंट भी मौजूद रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...